अपराध

Maharajgnj News : नौतनवा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 50 बोरी यूरिया जब्त – नेपाल भेजने की थी तैयारी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध खाद भंडारण और कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के सरहदी गांव सुंडी में छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने 50 बोरी यूरिया बरामद की। सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में टीम ने गांव निवासी मिथिलेश यादव के घर से यह खाद जब्त की। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह खेप नेपाल तस्करी के लिए तैयार की गई थी। उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार ने बताया कि खाद का अवैध भंडारण पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन पर भी कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर न होने पाए और इसकी जनपद स्तर पर कड़ी मॉनिटरिंग की जाए। उसी सख्ती के तहत प्रशासन ने सरहदी क्षेत्रों में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि खाद तस्करी पर नकेल कसने के लिए आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप